UP : जौनपुर में चाइनीज मांझे से कटा डॉक्टर का गला, बीच सड़क पर दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बुधवार को चायनीज मांझे से एक डॉक्टर का गला कट गया। देखते ही देखते बीच सड़क पर उनकी मौत हो गई। डॉक्टर समीर हाशमी बाइक से जौनपुर आए थे। वापस जाते समय लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया के पास मांझा उनके गले में फंस गया। इससे वो सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया लेकिन, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। केराकत के शेखजादा मोहल्ला निवासी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. समीर हाशमी (28) क्षेत्र में ही क्लिनिक चलाते थे। सुबह परिजन को बताकर निकले थे कि जिला अस्पताल में किसी से मिलने जा रहे हैं, जल्द ही लौट आएंगे। दोपहर करीब 1 बजे वे लौट रहे थे। जैसे ही पचहटिया स्थित प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचे पतंग के मांझे की चपेट में आ गए। मांझा गले में फंसते ही वे बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े। तब तक मांझा उनका गला रेतते हुए निकल गया। समीर हाशमी का गला आधे से अधिक कट चुका था।
सड़क पर हर तरफ फैला था खूनप्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आकर डॉ. समीर हाशमी बीच सड़क पर गिर कर तड़पने लगे। उनको गिरता देख लोग उस तरफ दौड़े, तब तक समीर हाशमी खून से सन चुके थे। गले से खून का फव्वारा छूटने के बाद वे ठंडे पड़ चुके थे। सड़क पर हर तरफ खून ही खून नजर आ रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो थानाध्यक्ष सतीश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। खून से सने डॉ. समीर हाशमी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। हालांकि तब तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इसी बीच पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने समीर की शिनाख्त करते हुए परिजन को सूचित किया। थोड़ी ही देर बाद पिता मुकीम हाशमी और बड़े भाई जावेद हाशमी अस्पताल पहुंच गए।
चाइनीज मांझे ने सब छीन लियासमीर के भाई जावेद जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उनके आंसू नहीं थम रहे थे। किसी तरह इतना बता पाए कि समीर उनका छोटा भाई था। जाते हुए कहा था कि जल्द ही लौट आएंगे। 2 घंटे बाद उसकी मौत की मनहूस खबर मिली। आंखों में आंसू लिए पिता ने भी कहा कि समीर की अभी शादी नहीं हुई थी। वो घर का होनहार बेटा था। चायनीज मांझे ने सब छीन लिया।
