ऑपरेशन सिंदूर पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, शादी में दुल्हन को गिफ्ट में मिलेगी सिंदूरदानी

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा एलान किया है। यूपी में सामूहिक विवाह योजना में सरकार अब कन्याओं को सिंदूरदान (सिंधौरा) और लाल कांच की चूड़ियां भी देगी। गोरखपुर में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस समारोह में 1200 जोड़ो का विवाह कराया गया। शादी में सरकार की तरफ से गिफ्ट भी दिए जाएंगे। इसमें सिंदूर भरी सिंदूरदानी और लाल कांच की चूड़ियां भी होंगी। शासनादेश UP,OperationSindoor,bride अभी जारी हुआ है। इसलिए आज गोरखपुर में हुए सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट बाद में दिए जायेंगे। गिफ्ट में दुल्हन के लिए एक ब्राइडल साड़ी या लहंगा, 2 कढ़ाई वाली साड़ियां, 2 अच्छी क्वालिटी की प्रिंटेड साड़ी, पांच पेटीकोट- ब्लाउज और कढ़ी हुई चुनरी होगी। दुल्हन को एक -एक जोड़ी चांदी की पायल और बिछिया भी दी जाएगी। साथ में चार लाख के कड़े होंगे।

दूल्हे के लिए पैंट, शर्ट के ब्रांडेड कपड़े, गमछा होगा। साथ में स्टेनलेस स्टील का डिनर सेट, 5 लीटर का प्रेशर कुकर, कढ़ाई, ट्राली बैग, दीवार घड़ी, सीलींग फैन, प्रेस, गद्दे, तकिए, कम्बल और चादर के साथ डबल बेड दिया जाएगा।

योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के लिए 23 मई को नया आदेश जारी किया है। नए शासनादेश के मुताबिक, हर एक जोड़े के लिए सरकार अब एक लाख रुपये खर्च करेगी। एक लाख रुपये में से 60 हजार रुपये कन्या के खाते में सीधे भेजे जाएंगे। पच्चीस हजार रुपये के गिफ्ट दिए जाएंगे। हर जोड़े के लिए 15 हजार रुपये भोजन, पंडाल जैसी चीजों में खर्च किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed