UP : मिर्जापुर में 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत, कार्तिक स्नान के लिए जा रही थीं, ट्रैक पार करते समय हादसा

उत्तरप्रदेश : मिर्जापुर में बुधवार को कालका एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 6 महिलाओं की मौत हो गई। इनमें दो बहनें हैं। स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल काफी देर तक माचा रहा। दरअसल हादसा सुबह 9.30 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर हुआ। चोपन से पैसेंजर ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची तो भीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालु ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरी तरफ ट्रैक पर उतर गए। इसी दौरान, तेज रफ्तार में कालका एक्सप्रेस उस ट्रैक से गुजरी। यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही 7-8 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। रेलवे ट्रैक पर लाशों के टुकड़े और खून ही खून बिखर गया। ज्यादातर श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाट जा रहे थे।

कालका एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रात 9.55 बजे चली थी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से वह आधे घंटे देरी से 8.36 पर मीरजापुर स्टेशन के लिए निकली थी। चुनार में उसका स्टॉपेज नहीं था। इस वजह से ट्रेन की रफ्तार कम होने के बजाय 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अध‍िक की थी। चोपन से आने वाली पैसेंजर प्लेटफॉर्म चार पर आई थी। यहां से श्रद्धालु उतरकर ट्रैक पार करने लगे। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर जैसे ही पार करके ट्रैक पर उतरे। इसी दौरान अचानक कालका एक्सप्रेस उसी ट्रैक से गुजरी जहां उसका स्टॉपेज नहीं था। श्रद्धालु भाग पाते उसके पहले ही महि‍लाएं ट्रेन की चपेट में आ गई और शवों के टुकड़े आसपास फैल गए।

पुलिस शवों को टुकड़ों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है। प्रारंभ‍िक जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए लाइन पार करके चुनार गंगा घाट जा रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *