जब बाइक पर 5 लोगों को बैठाकर जा रहे शख्स को यूपी के परिवहन मंत्री ने रोका, VIDEO

राष्ट्रीय

सड़क पर यातायात नियमों का अगर सही से पालन हो, तो हादसों में काफी कमी जा सकती है. लेकिन लोग कहां मानने वाले हैं. कोई जरूरत से अधिक लोगों को सवार कर बाइक पर चल पड़ता है, तो कोई हवा की रफ्तार से वाहन चलाता है. कुछ ऐसा ही एक शख्स कर रहा था. जिसे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने रोककर जीवन भर की सीख दे दी. इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एक बाइक देखी, जिस पर पांच लोग सवार थे. उन्होंने इस शख्स से पूछा कि क्या अपने बच्चों से प्यार करते हो? अगर एक्सीडेंट हो जाएगा तो क्या होगा? सिंह ने कहा, ‘मैं परिवहन मंत्री हूं. रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं.’ फिर उन्होंने बाइक पर सवार इस शख्स की पत्नी से पूछा, ‘आप बताइए, अपने बच्चों से प्यार करती हैं आप? करती हैं कि नहीं?’

पत्नी और बच्चों संग जा रहा था शख्स

बाइक सवार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ कहीं जा रहा था. परिवहन मंत्री ने इन्हें समझाया कि आप पांच लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं. ऐसे में एक्सीडेंट भी हो सकता है. ऊपर से बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट तक नहीं लगाया है. मंत्री ने कहा, ‘हेलमेट नहीं पहना है. इतने प्यारे प्यारे बच्चे हैं. थोड़ा सा संतुलन बिगड़ा तो क्या होगा.’ इसके बाद बाइक चालक एक और मौका मांगता है. और बोलता है कि आगे से नहीं करेंगे.

दयाशंकर सिंह उससे बोलते हैं कि बच्चे की कसम खाकर बोलो कि आगे से हेलमेट पहनकर ही चलोगे. इस दौरान आसपास और भी लोग मौजूद रहते हैं. मंत्री बोलते हैं कि बच्चों को सुरक्षित रखना है. इस वीडियो को अभी तक 14 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘समझाने का शानदार तरीका सर जी.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सराहनीय कार्य मंत्री जी आपको शुभकामनाएं.’