उत्तराखंड : जोशीमठ और धारचूला में भूस्खलन… यातायात बाधित, कई हिस्सों में जलभराव

उत्तराखंड में मौम ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आज शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से भूस्खलन और भारी बारिश की खबरें सामने आईं, जिससे आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जोशीमठ के पेनी-अनिमठ के समीप पहाड़ टूटकर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। सड़क पर भारी मलबा आने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। प्रशासन ने मार्ग खोलने के लिए मशीनरी भेजी है। देहरादून में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में भी भूस्खलन ने मुसीबत खड़ी कर दी। तवाघाट-सोबला मार्ग पर चट्टानें भरभराकर टूटकर सड़क पर आ गिरीं। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मार्ग बंद होने से ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हुई है। तीनों घटनाओं ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि मानसून के दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सफर जोखिम भरा हो जाता है और यात्रियों को सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed