उत्तर प्रदेश : बरेली में सांडों की भिड़ंत में चाय की दुकान तबाह..Video

उत्तर प्रदेश के बरेली में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है ताजा मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र का है, जहां दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई ने सड़क किनारे बनी एक चाय की दुकान को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो आवारा सांड अचानक एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं और लड़ते-लड़ते सड़क किनारे मौजूद चाय की दुकान में घुस जाते हैं. दुकान पर कुछ युवक चाय पी रहे थे, लेकिन जैसे ही सांड वहां पहुंचे, भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे. कुछ ही सेकंड में दोनों सांडों ने दुकान को बुरी तरह से तोड़ डाला. कुर्सियां, मेज और अन्य सामान हवा में उड़ते दिखे.स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या कोई नई नहीं है. पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने जिला पंचायत और प्रशासन को कई बार शिकायतें भी दी हैं, लेकिन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया.

इलाके के निवासी यह भी बता रहे हैं कि इन सांडों के कारण कई बार राह चलते लोग घायल हो चुके हैं. सड़क पर अचानक पशुओं की लड़ाई से हादसे हो जाते हैं और बाइक सवार और पैदल चलने वाले चपेट में आ जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *