वैशाली रमेशबाबू ने जीता FIDE विमेंस ग्रांड स्विस खिताब, मेंस कैटगिरी में अनीश चैंपियन बनें

भारतीय शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेशबाबू ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में खेले गए FIDE विमेंस ग्रां स्विस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अगले साल होने वाले FIDE विमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। वहीं मेंस खिताब अनीश गिरी ने जीता। उन्होंने अंतिम राउंड में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हंस नीमन को हराकर 11 में से 8 अंक हासिल किए। इस जीत के साथ गिरी ने 90,000 डॉलर का पहला पुरस्कार और 2026 FIDE कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा –शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनकी लगन और समर्पण अनुकरणीय हैं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’
वैशाली ने 7.5/10 अंकों के साथ यूक्रेन की मारिया मुजिचुक को हराकर संयुक्त बढ़त बनाई थी और चीन की तान झोंगयी के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए खिताब अपने नाम किया। यह लगातार दूसरा मौका है जब 24 साल की वैशाली ने FIDE विमेंस ग्रैंड स्विस का खिताब जीता है।
वैशाली विमेंस कैंडिडेट्स 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी महिला भारतीय चेस खिलाड़ी हैं। उनसे पहले दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई किया है।
अनीश गिरी ने टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंतिम राउंड में जीत कर वह पहले स्थान पर रहे। उनके साथ ही जर्मनी के ग्रैंडमास्टर मैथियास ब्लूबाम ने फ्रांस के ग्रैंडमास्टर अलीरेजा फिरोजा के खिलाफ ड्रॉ खेला और 7.5/11 अंकों के साथ टाईब्रेक में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर दूसरा कैंडिडेट्स स्थान हासिल किया।