‘वंदे मातरम् बोलने वाले लोगों को इंदिरा जी ने जेल में बंद किया…’, राज्यसभा में बोले अमित शाह
अमित शाह ने कहा– ‘7 नवंबर, 1875 को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी की वंदे मातरम् रचना पहली बार सार्वजनिक हुई थी. शुरुआत में इसे एक उत्कृष्ट साहित्यिक कृति माना गया, लेकिन जल्द ही यह गीत देशभक्ति, त्याग और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बन गया, जिसने आज़ादी के आंदोलन का मार्ग प्रशस्त किया. अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है, जिसने लाखों लोगों को प्रेरित किया.’ अमित शाह ने कहा- वंदे मातरम् के टुकड़े हुए तो देश बंट गया. 50वें पड़ाव पर वंदे मातरम् के टुकड़े किए गए थे. तुष्टिकरण न होता तो देश का बंटवारा न होता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम ने देश को जागरूक किया और यह चर्चा हमेशा जरूरी रहेगी.’ अमित शाह ने बताया कि अंग्रेजों के दौर में वंदे मातरम बोलने वालों पर कोड़े बरसाए जाते थे, फिर भी यह गीत कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला. ‘अंग्रेजों ने नई संस्कृति थोपने की कोशिश की थी, लेकिन वंदे मातरम् उस समय पुनर्जागरण का मंत्र था.’
अमित शाह ने कहा कि भारत की सीमाएं अधिनियम से नहीं, बल्कि संस्कृति से तय हुई हैं. ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर जागरूक करने का काम बंकिमचंद्र ने किया. जब अंग्रेजों ने प्रतिबंध लगाया, तब बंकिम बाबू ने लिखा कि मेरे सारे साहित्य को गंगा में बहा दो, लेकिन वंदे मातरम जन-जन का गान होगा.’ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- वंदे मातरम् में भारत माता को सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा के स्वरूप बताया गया है. विद्या, संपन्नता और वीरता हमारी मिट्टी से ही मिलती है. उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा, ‘प्रभु राम ने लंका में रहने का प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा था कि माता और मातृभूमि ईश्वर से भी बड़ी होती है. यही भाव बंकिम बाबू ने वंदे मातरम के जरिए जीवित किया.’
गृहमंत्री ने कहा, ‘गुलामी के कालखंड में वंदे मातरम् गीत ने घनघोर अंधेरे के बीच लोगों के मन में आजादी के खिलाफ लड़ने का जोश जगाया. जब वंदे मातरम 100 साल का हुआ, पूरे देश को बंदी बना दिया गया. जब 150 साल पर कल सदन में चर्चा शुरू हुई, गांधी परिवार के सदस्य नदारद थे. वंदे मातरम का विरोध नेहरू से लेकर आज तक कांग्रेस नेतृत्व के खून में है. कांग्रेस पार्टी की एक नेत्री ने लोकसभा में कहा कि वंदे मातरम पर अभी चर्चा की कोई जरूरत नहीं है.
राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर तीखा हमला बोला. शाह ने कहा, ‘नेहरू जी ने वंदे मातरम के दो टुकड़े किए. तुष्टिकरण के लिए वंदे मातरम का विरोध किया गया.’ उन्होंने आगे कहा कि जब वंदे मातरम के 100 साल पूरे होने पर देश जश्न मनाता, तब देश को आपातकाल में डाल दिया गया. अमित शाह की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सदन में हंगामा हुआ.
वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मैं कल देख रहा था कि कांग्रेस के कई सदस्य वंदे मातरम की चर्चा को राजनीतिक हथकंडा या मुद्दों से ध्यान भटकाने का हथियार मान रहे थे. हम मुद्दों पर चर्चा करने से नहीं डरते. संसद का बहिष्कार हम नहीं करते. अगर संसद चलने दी जाए तो सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं है.’
