Varela and Fabiola Married: मिस अर्जेंटीना-मिस प्यूर्टो रिको ने की शादी, सोशल मीडिया पर किया शेयर किया विडियो

मनोरंजन

मिस अर्जेंटीना मारियाना वरेला और मिस प्यूर्टो रिको फैबियोला वेलेंटाइन ने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है। दोनों बीते दो साल से दुनिया की नजरों से बचते हुए एक-दूसरे को डेट कर रही थीं।

अब यह कपल शादी के बंधन में बंध चुका है और उन्होंने इसका खुलासा इंस्टाग्राम पर किया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।

2020 में हुई थी मुलाकात

मारियाना वरेला और फैबियोला वेलेंटाइन की पहली मुलाकात 2020 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के दौरान हुई थी। इसके बाद से दोनों संपर्क में थे और एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद बीते 28 अक्टूबर को उन्होंने शादी रचा ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा अपने रिश्ते को बेहत निजी रखने के बाद हमने एक-दूसरे के लिए अपने दरवाजे 28 अक्टूबर को खोल दिए। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है।