विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने कर ली सगाई, शादी की भी डेट आई सामने

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है, ऐसा दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर न तो एक्ट्रेस और न ही एक्टर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सगाई की रस्में 3 अक्टूबर की सुबह विजय देवरकोंडा के घर पर पूरी हुईं. इस खास मौके पर केवल करीबी परिवार के लोग और नजदीकी दोस्त ही मौजूद थे. ये खबर दोनों के फैंस के लिए काफी खुशी लेकर आई है
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अपने रिश्ते को बेहद प्राइवेट तरीके से आगे बढ़ाने का फैसला किया और ज्यादा मीडिया कवरेज से भी बचना चाहा. दोनों ने सगाई कर ली है, हालांकि अभी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं. जानकारी के मुताबिक, विजय और रश्मिका की शादी अगले साल यानी फरवरी 2026 के आखिरी हफ्ते में होने वाली है. खबर है कि यह शादी किसी बड़े और मशहूर डेस्टिनेशन स्पॉट पर की जाएगी. शादी की तैयारियां भी गुपचुप तरीके से शुरू कर दी गई हैं.
विजय और रश्मिका की जोड़ी पहले भी दर्शकों को बहुत पसंद आई है. दोनों ने फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ काम किया था, जो सुपरहिट रही थी. इसके अलावा फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में भी उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा. इन फिल्मों के बाद ही फैंस के बीच दोनों की जोड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. काफी समय से विजय और रश्मिका के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं. कभी दोनों को साथ छुट्टियां मनाते देखा गया तो कभी किसी इवेंट में.हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की.