रेसलर विनेश फोगाट मां बनीं, बेटे को जन्म दिया, दिल्ली के अस्पताल में हुई डिलीवरी

हरियाणा की रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं। उन्होंने आज मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक, उन्हें सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिलीवरी सफल रही और अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने जानकारी दी कि डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए कराई गई। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

विनेश फोगाट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी 6 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने अपने पति सोमवीर राठी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी और लिखा था, “ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर।” इस पोस्ट में उन्होंने बच्चे के पैरों के निशान और दिल का इमोजी लगाकर अपने नए सफर की शुरुआत की झलक दिखाई थी।

विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की शादी भी हमेशा से खास रही है। दोनों खिलाड़ियों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी। आमतौर पर हिंदू रीति-रिवाजों में 7 फेरे होते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने 8 फेरे लिए थे। उनका आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ की शपथ के साथ लिया गया था। इस वजह से उनकी शादी को लोगों ने खूब सराहा था।

2024 के पेरिस ओलिंपिक विनेश फोगाट के लिए उतार-चढ़ाव से भरे रहे। 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में खेलते हुए उन्होंने एक ही दिन में तीन बड़े मुकाबले जीतकर इतिहास रच दिया। प्री-क्वार्टर में टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन यूई सुसाकी को हराया, फिर क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं। सेमीफाइनल से पहले वज़न जांच में उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक निकला। उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इस झटके के बाद विनेश ने 8 अगस्त 2024 को कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *