जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। पिटाई के दौरान ट्रेन में बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। GRP का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद स्टेशन पर वेंडरों से बात की गई। वेंडरों ने घटना की पुष्टि की है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MP के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस वाले की बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां पुलिस वाला इस व्यक्ति को लात मारते , घसीटकर प्लेटफॉर्म पर उल्टा लटकाते नज़र आ रहा है। pic.twitter.com/G8pwo31rVJ
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 29, 2022
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर एएच व्हीलर के प्रत्यक्षदर्शी वेंडर अमित शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे एक बुजुर्ग को अज्ञात पुलिस वाले ने मारा था। वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस पर तंज कस रहे हैं। पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।