विराट के टेस्ट संन्यास पर जय शाह बोले, ‘शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई’

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अचानक विराट कोहली ने भी टेस्ट छोड़ने का फैसला कर लिया। टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास को ‘एक युग का अंत’ करार देते हुए क्रिकेट समुदाय ने इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं। 36 वर्ष के कोहली ने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं। आईसीसी चेयरमैन जय शाह से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक की प्रतिक्रिया सामने आई है।

बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।उनका योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।’ आईसीसी ने कहा, ‘भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ली। सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे लेकिन ताज बरकरार रहेगा। विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली।’

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘शानदार टेस्ट करियर के लिये बधाई विराट कोहली। टी20 क्रिकेट के उत्थान के दौर में पारंपरिक प्रारूप की लोकप्रियता बनाये रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिये धन्यवाद।’

गौतम गंभीर ने लिखा- शेर जैसा जुनून वाला आदमी! चीकू तुम्हें मिस करेंगे। बता दें कि लंबे समय से क्रिकेट मैदान पर चले तलाव के बाद दो पुराने दोस्त टीम इंडिया में मिलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत के लिए जीत लाए। गंभीर और विराट वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विनिंग टीम का भी हिस्सा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *