विराट कोहली ने बड़े भाई विकास को सौंपी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी, फिर चले गए ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है. विराट ने बड़े भाई विकास कोहली के नाम अपने गुरुग्राम वाले घर की प्रॉपर्टी की GPA यानी कि जनरल पॉवर ऑफ एटॉर्नी कर दी है. दरअसल, पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ विराट कोहली अब लंदन में ही रहते हैं. अपना अधिकतर समय देश के बाहर गुजारने के चलते ही विराट ने विकास को GPA दिया है ताकि प्रॉपर्टी से संबंधित किसी तरह का कानूनी फैसला लेने या सरकारी काम के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े. 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ने से एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को विराट भारत आए और गुरुग्राम के तहसील ऑफिस जाकर कागजों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान उन्होंने दफ्तर के कर्मचारियों संग फोटोज और सेल्फी भी क्लिक करवाई.
रिपोर्ट्स में कोहली के परमानेंट लंदन शिफ्ट होने के दावे होते रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस बात को ऑफिशियली माना नहीं है. दरअसल, कोहली का गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 में एक आलीशान कोठी है, जिसे उन्होंने साल 2021 में खरीदा था. इसके अलावा गुरुग्राम में उनके पास एक लक्जरी फ्लैट भी है. अब ये दोनों प्रॉपर्टी बड़े भाई विकास संभालेंगे.