विराट कोहली से लेकर विक्की कौशल तक, जो पत्नियों के साथ रखते हैं करवा चौथ का व्रत

देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन पत्नियां अपने पतियों की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ पति वो भी हैं, जो अपनी पत्नी के साथ व्रत रखते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. 2019 में अनुष्का ने ट्विटर (x) पर करवा चौथ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘जो साथ में व्रत रखते हैं, वे साथ में हंसते हैं.’ विराट का व्रत रखनाकेवल उनके प्यार को दर्शाता है.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 2021 में अपनी शादी से फैन्स को सरप्राइज दिया. जल्द ही दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. विक्की ने भी कैटरीना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. फिल्म कंपेनियन से व्रत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मुझे व्रत रखने में कोई दिक्कत नहीं है.’ विक्की की बात एक आधुनिक शादी में प्यार और परवाह को दर्शाती है.

वहीं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा गणेश पूजा से लेकर दिवाली तक सभी त्योहार साथ मनाते हैं. करवा चौथ पर राज भी शिल्पा के लिए उपवास रखते हैं और दोनों बराबर की भागीदारी दिखाते हैं. दोनों की शादी 2009 में हुई थी. अभिषेक बच्चन हर करवा चौथ ऐश्वर्या राय के लिए चुपचाप व्रत रखते हैं. 2018 में, उन्होंने X पर लिखा था, “करवा चौथ, शुभकामनाएं देवियों… और उन कर्तव्यनिष्ठ पतियों को भी जिन्हें अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखना चाहिए! मैं रखता हूं.

एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के मेड फॉर इच अदर कपल हैं. कलर्स टीवी के शोबिग पिक्चर में रणवीर ने माना कि वो दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *