जबलपुर में कटारिया फार्मास्युटिकल्स की दुकान और गोदाम सील

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जबलपुर के कटारिया फार्मास्युटिकल्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स की दुकान और गोडाउन को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहीं से कफ सिरप छिंदवाड़ा सप्लाई की गई थी. सर्दी-खांसी की शिकायत पर बच्चों को दिए गए इस सिरप से किडनी फेलियर की वजह से अब तक 13 मासूमों की मौत हो चुकी है. छिंदवाड़ा में मुख्य रूप से 11 बच्चों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि बैतूल में दो बच्चे शिकार बने. जांच में सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल जैसे जहरीले रसायन पाए गए, जो किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. बच्चों को सिरप देने के बाद करीब 30 से अधिक बच्चे बीमार पड़े. उनकी हालत बिगड़ने पर छिंदवाड़ा और नागपुर के अस्पतालों में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान किडनी फेल होने से मौतें हुईं. ड्रग विभाग की छिंदवाड़ा टीम ने जांच में पाया कि जबलपुर के कटारिया फार्मास्युटिकल्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ही यह सिरप सप्लाई किया था. कंपनी ने चेन्नई की एक फार्मा कंपनी से 660 बोतलें मंगाईं, जिनमें से 594 छिंदवाड़ा के न्यू अपना एजेंसी, आयुष फार्मा और जैन मेडिकल स्टोर्स को भेजी गईं. बची 66 बोतलों को फ्रीज किया गया, जबकि 16 सैंपल भोपाल लैब भेजे गए. सैंपल अमानक पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई शुरू हुई.

दो दिन पहले ड्रग एंड औषधि विभाग ने कटारिया की दुकान पर रेड की थी. बच्चों की मौत के खुलासे के बाद तहसीलदार रांझी आदर्श जैन और ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण पटेल ने ओमती थाना क्षेत्र के नौदरा ब्रिज स्थित शॉप और गोडाउन को सील कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *