‘भारत माता की जय’ के साथ PM मोदी का कीव में जोरदार स्वागत, थोड़ी देर में राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंच गए हैं पीएम ने भारतीय नागरिकों से मुलाकात की और 200 लोगों को संबोधित किया. यहां लोगों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और स्वागत किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्नेह साफ झलक रहा था. यहां सुबह 6 बजे से बच्चे पहुंच गए थे. कई शहरों में रहने वाले भारतीय छात्र भी यहां आए थे. ये स्टूडेंट्स पीएम मोदी के दौरे से काफी उत्साहित हैं अब पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे. उसके बाद जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. पीएम मोदी शाम 5.30 बजे ट्रेन के जरिए वापसी करेंगे. वह कीव पहुंचने पर राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा सात घंटे का होगा. कीव पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीयों से मुलाकात की. उन्होंने करीब 200 भारतीयों से मुलाकात की. वह सात घंटे तक कीव में रहेंगे.