24 घंटे में बरस गया एक साल का पानी, डूब गया चीन का ये पूरा शहर

चीन के उत्तरी शहर बाओदिंग में प्रचंड तूफान ने कहर बरपाया. यहां 24 घंटे में 447.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जो इस शहर के औसत वार्षिक वर्षा लगभग 500 मिमी के करीब है. इस असाधारण बारिश ने बाओदिंग और आसपास के हेबेई प्रांत में भारी बाढ़ और तबाही मचा दी है. हेबेई प्रांत के बाओदिंग शहर में एक साल की बारिश एक दिन में हो गई. इस बरसात से बाओदिंग शहर जलमग्न हो गया है और हजारों लोग अप्रत्याशित बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. हजारों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में ले जाया गया है. चीन के उत्तरी शहर बाओदिंग में 24 जुलाई 2025 को प्रचंड तूफान ने कहर बरपाया. यहां 24 घंटे में 447.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जो इस शहर के औसत वार्षिक वर्षा लगभग 500 मिमी के करीब है. इस असाधारण बारिश ने बाओदिंग और आसपास के हेबेई प्रांत में भारी बाढ़ और तबाही मचा दी है. चीन की रेस्क्यू एजेंसियों ने लगभग 19,453 लोगों को 6,171 घरों से निकाला है. इन्हें फिलहाल बारिश के असर से दूर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. चीन के झुओझोउ जैसे क्षेत्र जो 2023 में भी बाढ़ से प्रभावित थे यहां पर बारिश की वजह से कई सड़कें और पुल बंद हो गए. चीन मौसम विज्ञान प्रशासन (सीएमहै. झुओझोउ बाओदिंग का एक छोटा सा शहर है.
बाओडिंग के अधिकारियों ने और भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. हेबेई और आस-पास के प्रांतों ने बाढ़ की आपात स्थिति को और भी बढ़ा दिया है क्योंकि सप्ताहांत तक बारिश जारी रहने की आशंका जताई गई है. लगभग 160 किलोमीटर दूर बीजिंग भी अपने मौजूदा बाढ़ के मौसम की सबसे तेज बारिश का सामना करने के लिए तैयार है. शहर के पहाड़ी और निचले उपनगरों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और अन्य आपदाओं की चेतावनी दी है.