घर की छत पर खड़ा किया 10 चक्का ट्रक, देखने वालों की भी फटी रह गईं आंखें…जाने वजह
जबलपुर-नागपुर हाईवे के किनारे एक ऐसा घर है जिसने आने-जाने वाले सभी यात्रियों को हैरान किया है. घर तो 2 मंजिला है, लेकिन घर की छत पर जो है, वह बहुत खास है. 2 मंजिला मकान, मकान के ऊपर छत और छत पर 10 पहियों वाला ट्रक! यह वही ट्रक है जिसने न सिर्फ मकान की शोभा बढ़ाई है, बल्कि अपने मालिक की भी किस्मत चमकाई है.
हाईवे किनारे 2 मंजिला मकान पर अगर 10 पहियों वाला ट्रक खड़ी दिखे, तो हर किसी के होश उड़ सकते हैं. ऐसा ही कुछ दृश्य होता है जब लोग हाईवे के किनारे जमीन पर नहीं, बल्कि घर की छत पर इस भारी-भरकम ट्रक को देखते हैं. ट्रक का वजन 3 टन है, जिसने घर को तो पूरे देश में चर्चा का विषय बनाया है, साथ ही अपने मालिक की किस्मत पलट दी है. इस ट्रक के मालिक का नाम अमरकांत पटेल है, जिन्होंने अपने इस ट्रक को अपनी जिंदगी का हमसफर मान रखा है.
अमरकांत पटेल एक व्यवसायी हैं, जिन्होंने जिंदगी के संघर्षों से लड़कर अपने आप को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया है. व्यवसायी होने से पहले अमरकांत एक ट्रक ड्राइवर और उससे भी पहले क्लीनर थे. इस ट्रक ने उनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ लाया कि सालों की मेहनत के बाद वे करोड़पति बन गए. घर की छत पर खड़े इस वजनी ट्रक को देख हर कोई सवाल करता है कि आखिर छत पर ही क्यों? अमरकांत बताते हैं कि उनकी जिंदगी के बुरे दिनों में इस ट्रक ने ही उन्हें संभाला है. अब जब वे करोड़ों के मालिक हैं, तो अपने ‘दोस्त’ को ऐसे छोड़ नहीं सकते, इसलिए अपने घर की छत पर ट्रक को सजाया है. अमरकांत ने बताया कि ट्रक आज भी चलाने योग्य है. आज भी वे चाहें तो ट्रक को अलग-अलग राज्यों में अपने काम के लिए ले जा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ट्रक ड्राइविंग छोड़ दी है. अमरकांत का 10वीं में फेल होना उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट जैसा था. फेल होने के बाद घर चलाने के लिए उन्होंने ट्रक में क्लीनर का काम किया. कड़ी मेहनत के बाद खुद ट्रक चलाना भी सीखा. इसके बाद वे ड्राइवर बने और देश के चप्पे-चप्पे तक अपने ट्रक के साथ सफर किया.
