दूसरी दुनिया से अमेरिका में लैंड हुई महिला, पासपोर्ट पर था ‘रहस्यमयी देश’ का नाम…
एक महिला की कहानी सोशल मीडिया पर तब वायरल हुई, जब वो अमेरिका के एयरपोर्ट पर उतरी, लेकिन उसे हर चीज अनजान लग रही थी. वो समझ ही नहीं पा रही थी कि आखिर वो है कहां और वहां मौजूद अधिकारियों का हाल उससे भी ज्यादा खराब था. वाकई महिला किसी पैरलल यूनिवर्स से आई थी या फिर ये सिर्फ एक कनफ्यूजन था.
अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इस महिला का वीडियो सामने आया है. महिला अपना जो पासपोर्ट दिखाती है, उसमें देश का नाम ‘टोरेंजा’ लिखा हुआ है. इस रहस्यमय देश का नाम देखते ही अधिकारी अपना सिर पकड़ लेते हैं. किसी नक्शे या आधिकारिक रिकॉर्ड में इस देश का नाम ही नहीं है, फिर महिला समझाती है कि टोरेंजा काकेशस इलाके में है. आव्रजन विभाग के अधिकारियों का सिर घूम जाता है क्योंकि पासपोर्ट में बायोमेट्रिक चिप्स और होलोग्राम जैसी जनकारी बिल्कुल सही है. वीडियो खूब वायरल हुआ है लेकिन जब इससे जुड़ा हुआ फैक्ट चेक किया गया, तो पता चला कि वाकई न तो टोरेंजा नाम का कोई देश है और न ही ये महिला किसी दूसरी दुनिया से आई थी. ये पूरा वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपज है. कई सालों पहले ऐसी ही घटना जापान की राजधानी टोक्यो में हुई थी. 1954 में यहां टॉरेड नाम के देश से एक शख्स आया था और उसकी जानकारी ने अधिकारियों को हैरान कर दिया था. वो अपने देश के अस्तित्व पर जोर दे रहा था और उसने कहा था कि ये वहीं है, जहां आज अंडोरा मौजूद है. ऐसी दूसरी घटना है, जब लोग पैरलल यूनिवर्स के नाम पर बुरी तरह कनफ्यूज हो गए.
This old woman she came to America airport, according to her passport her country on the passport doesn’t exist ‘ she came from Torenza’ please who knows This country? pic.twitter.com/RcSnDx6Urj
— Nafisat 💐✨ (@Nafisat__121) October 12, 2025
