विमेंस वनडे रैंकिंग -स्मृति मंधाना ने करियर बेस्ट रेटिंग हासिल की, नंबर-1 पर कायम
भारतीय विमेंस टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने वनडे करियर में अपनी बेस्ट रेटिंग हासिल कर ली है। उनके 828 पॉइंट्स हो गए हैं। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए थे। वहीं उनकी साथी ओपनर प्रतिका रावल टॉप-30 में आ गईं हैं। मंगलवार को जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर वनडे में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। उन्होंने 6 पायदान की छलांग लगाई। दीप्ति शर्मा को बॉलिंग और ऑलराउंडर दोनों रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। दीप्ति बॉलिंग में 2 और ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान खिसक गईं हैं। ओपनर स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे एक शतक और दो फिफ्टी के साथ 365 रन बना चुकीं हैं। मंधाना ने 7 इनिंग में करीब 61 की औसत और 103 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के लिए ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी जीता था। टूर्नामेंट की सेकेंड टॉप बैटर प्रतिका रावल 12 स्थान की छलांग के साथ 27वीं रैंकिंग में पहुंच गईं हैं। उन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप की 6 इनिंग में 308 रन बनाए हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते समय एंकल की चोट ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। उनकी जगह टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है।
