विमेंस वर्ल्डकप- IND vs SA, बारिश के कारण टॉस में देरी

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 10वां मैच आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। मैच का टॉस 2:30 बजे होना था, लेकिन बारिश के कारण देरी हो रही है। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इंडिया विमेंस टीम पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम आज का मैच जीतकर टॉप पर पहुंच सकती है। साउथ अफ्रीका को पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने हराया, टीम ने दूसरे मुकाबले में वापसी की और न्यूजीलैंड को हराकर पहली जीत दर्ज की।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 33 विमेंस वनडे खेले गए। 20 में इंडिया और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 5 मैच खेले गए, 3 में भारत और 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली।