PM मोदी से मिलेंगी वर्ल्डकप जीतने वाली बेटियां, 5 नवंबर को दिल्ली में हो सकती है मुलाकात

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती है। यह मुलाकात 5 नवंबर को दिल्ली में होने की संभावना है। टीम इंडिया आज शाम मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि हम जल्द तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर टीम क्या गिफ्ट दिया जाए। दीप्ति ने कहा, हम उन्हें जरूर कुछ न कुछ गिफ्ट देंगे, जर्सी या बैट, अभी तय नहीं किया है, लेकिन जल्द फैसला करेंगे।

इससे पहले, वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को बधाई दी थी। सोशल मीडिया पर लिखा, ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

इस जीत के बाद BCCI ने टीम को 51 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया। बोर्ड ने सोमवार को टीम के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी के लिए 51 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *