भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत की पारी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 240 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने छटी बार टूर्नामेंट की ट्ऱॉफी पर कब्जा जमाया। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया और उन्होंने एक धाकड़ क्लब में एंट्री कर ली।
कोहली वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अंजाम दिया। सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 और युवराज ने वर्ल्ड कप 2011 में ऐसा किया था। बता दें कि कोहली भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में अलग ही टच में नजर आए। उन्होंने 11 मैचों में 95.62 के औसत और 90.31 के स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए। कोहली ने तीन शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
कोहली ने सेमीफाइनल में सेंचुरी ऐतिहासिक सेंचुरी जड़ी। वह 50 वनडे शतक लगाने वाले इकौलते प्लयेर बन गए हैं। उन्होंने सचिन को पछाड़ा, जिन्होंने 49 शतक लगाए। कोहली ने साथ ही सचिन का एक और धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त किया। वह वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन जुटाने वाले प्लेयर बन चुके हैं। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में 700 का आंकड़ा पार नहीं कर सका था।
कोहली ने फाइनल में अर्धशतक ठोका । उन्होंने 63 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 54 रन बनाए। वह सेमीफाइनल और फाइनल में 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के फाइनल में हारने के बाद कई खिलाड़ियों की आंखें भर आईं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आंखें भी ड्रेसिंग रूम की ओर सीढ़ियां चढ़ते हुए भर आई थीं।
विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट #ViratKohli #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/Nnrcyi6PMC
— Kalam of India (@KOI_Breaking) November 20, 2023