X Location feature सक्रिय होते ही खुला बड़ा राजनीतिक खेल, कई भारतीय अकाउंट विदेशों से ऑपरेट होते दिखे
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X, जो पहले Twitter था, आज दुनिया भर की राजनीतिक, सामाजिक और जनमत आधारित बहस का सबसे तेज माध्यम माना जाता है। अभिव्यक्ति की आजादी के तहत कोई भी व्यक्ति कैसी भी राय रख सकता है और भारत में भी यह मंच खुलकर, कभी-कभी बेहद तीखा, विवादित राजनीतिक विमर्श देखने के लिए जाना जाता है। लेकिन अब X प्रबंधन ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ऐसा फीचर सक्रिय किया है जिसने कई बड़े दावों की सच्चाई को खुली किताब की तरह सामने ला दिया है। नए ‘लोकेशन फीचर’ के बाद यह पता चलने लगा है कि कौन सा अकाउंट किस देश से ऑपरेट हो रहा है और इसी खुलासे ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
जैसे ही यह फीचर लाइव हुआ, कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सबसे बड़ा खुलासा यह कि भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा का आधिकारिक अकाउंट भारत से नहीं बल्कि अमेरिका से ऑपरेट होता दिख रहा है। इसी प्रकार महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी का अकाउंट आयरलैंड से संचालित होता नजर आया। किसान आंदोलन समर्थक चर्चित अकाउंट ‘ट्रैक्टर 2’ की लोकेशन ऑस्ट्रेलिया दिखाई गई। इसके साथ ही कई ऐसे दूसरे अकाउंट भी पकड़े गए जो रोजाना भारत सरकार पर तीखे हमले करते हैं, लेकिन उनकी लोकेशन दक्षिण एशिया या मध्य पूर्व के देशों में रजिस्टर्ड दिखाई देती है।

यह खुलासे पिछले दो दिनों में तेजी से सामने आए हैं और सोशल मीडिया पर इस पर तीखी बहस छिड़ी हुई है कि क्या भारत में राजनीतिक प्रभाव पैदा कर रहे कुछ अकाउंट वास्तव में विदेशी जमीन से संचालित हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी बात सामने आने के बावजूद राजनीतिक पार्टियों की ओर से अभी तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है
