बेंगलुरु एयपोर्ट पर चाकू लेकर दौड़ा युवक, टैक्सी ड्राइवर पर हमला करने की कोशिश की..Video
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक युवक ने टैक्सी ड्राइवर पर चाकू से हमले की कोशिश की है। घटना रविवार देर रात टर्मिनल-1 के इंट्रेंस की है। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। CCTV में आरोपी युवक सोहेल अहमद तेजी से टैक्सी चालक की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है और हमले की कोशिश करता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद CISF के एएसआई सुनील कुमार और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने दौड़कर हमलावर को जमीन पर गिराया और चाकू छीनकर उसे काबू में कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी का टैक्सी ड्राइवरों से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इसी गुस्से में उसने लंबा चाकू निकालकर हमला करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस यह भी देख रही है कि क्या यह सिर्फ झगड़े की बात थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
Shock at Bengaluru Airport: Taxi driver Sohail Ahmed pulls out huge knife and charges at rivals over a fare fight – CISF heroes tackle him in seconds, arrest made! 😱🔥 pic.twitter.com/xLy9WKj8us
— ExtraOrdinary (@Extreo_) November 18, 2025
चाकू लेकर कैसे पहुंचा, इसकी जांच जारी वहीं, पुलिस यह भी पता कर रही है कि आरोपी इतना बड़ा चाकू एयरपोर्ट के पास लेकर कैसे पहुंच गया, उसने चाकू कहां से खरीदा, वहां क्यों लेकर आया और उसकी असल मंशा क्या थी। इसके लिए पुलिस अब उसके पिछले रिकॉर्ड, काम-काज और हाल के दिनों में उसकी हरकतों की जांच कर रही है।
वहीं, CISF ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए अपनी टीम की तेजी की सराहना की और लिखा कि “समय पर कार्रवाई से बड़ा अपराध टल गया।”
