दुर्ग में रेल्वे ट्रैक पर इयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक, ट्रेन से कटा, मौत

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गईघटना आज गुरुवार सुबह 7:45 बजे की है। बताया जा रहा है युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा थाउसके कानों में इयरफोन लगे होने के कारण उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ। यह घटना ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के पास घटी, जिसने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मृतक की पहचान विष्णु यादव (22 साल) के रूप में हुई है, जो मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। घटना के बाद उसके शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे, जो इस हादसे की गंभीरता को दर्शाता है।

घटना स्थल पर जांच करने पर स्थानीय लोगों ने युवक का टिफिन, मोबाइल चार्जर का केबल और चप्पल बिखरे हुए पाए। यह सब सामने आने से यह स्पष्ट है कि विष्णु अपनी रोज की मजदूरी पर जाने के लिए टिफिन लेकर घर से निकला था। घटना बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर M-869 नंबर खंभे के पास हुई थी। ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विष्णु ट्रैक पार करते समय अपने मोबाइल पर गाना सुन रहा था। इस दौरान इयरफोन के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। यह हादसा न केवल विष्णु के लिए बल्कि उसके परिवार के लिए भी एक भयानक सदमा बन गया है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। विष्णु यादव अपने माता-पिता के तीन बेटों में सबसे छोटा था और उसका परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है। इस आकस्मिक घटना ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *