Stock Market: अचानक पलटी बाजी.. पहले तेज उछाल,फिर धड़ाम हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार की चाल सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बदली-बदली नजर आई. कारोबार की शुरुआत होने पर सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ खुले और फिर लगातार चढ़ते हुए नजर आए. सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा, जबकि निफ्टी 125 अंक तक उछल गया, लेकिन अंतिम कारोबारी घंटे में अचानक बाजी पलटी हुई नजर आई और दोनों इंडेक्स तेज गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए. लार्जकैप कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक तक के शेयर फिसलकर क्लोज हुए.शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त के साथ 80,520.09 पर ओपन हुआ था और फिर तेज रफ्तार पकड़ते हुए 80,761.14 के स्तर तक उछला था. लेकिन फिर बाजार बंद होते-होते ये इंडेक्स शुरुआती तेजी से फिसलता हुआ नजर आया और अंत में 206.61 अंकों की गिरावट के साथ टूटकर 80,157.88 के लेवल पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी पहले उछला और फिर अचानक धड़ाम नजर आया. इस इंडेक्स ने 24,653 पर कारोबार की शुरुआत की थी और फिर सेंसेक्स की चाल से चाल मिलाकर 24,756.10 के लेवल तक उछला था, लेकिन कारोबार के अंत में निफ्टी ने भी शुरुआती बढ़त गवां दी और 45.45 अंक फिसलकर 24,579.60 के लेवल पर क्लोज हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *