‘तारक मेहता’ शो ने बनाया महारिकॉर्ड, 4500 एपिसोड पूरे किए, मनाया जश्न

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ टेलीविजन का सबसे लंबा चलने वाला शो बन चुका है. असित मोदी का ये शो 2008 में शुरू हुआ था. तब से अब तक ये दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हाल ही में दर्शकों के फेवरेट शो ने 4500 एपिसोड पूरे किए, जो कि किसी भी शो के लिए बहुत बड़ी बात है. खुशी के मौके पर गोकुलधाम सोसायटी में जश्न मनाया गया. 4500 एपिसोड पूरे होने पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी खुशी से गदगद दिखे. उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट बयां करते हुए कहा कि यहां तक पहुंचना हमारे लिए सम्मान और आशीर्वाद की बात है. शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं और 18वें साल में कदम रखा है. तारक मेहता शो भारतीय घरों में अपनी जगह बनाए हुए है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये दर्शकों को जोड़ रहा है.’ ‘ये सक्सेस सिर्फ हमारी नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों की है, जो शुरू से हमारे साथ रहे हैं. आज हमने उनके साथ शो की सक्सेस का जश्न मनाया, क्योंकि वही शो की असली ताकत हैं. ‘‘मैं कलाकारों, टीम और दर्शकों का शुक्रिया करता हूं. उनके प्यार और सपोर्ट की वजह से हम यहां तक पहुंच पाए हैं.’