खेत से मूंगफली खाया तो पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला, टक्कर से उछलकर 10 फीट दूर गिरे, मौत

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर जिले में खेत में मूंगफली खाने को लेकर हुए झगड़े के बाद आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। त्रिवेणी रवि (41 वर्ष) और उनके बड़े बेटे राजा बाबू (21 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। परिवार का तीसरा बेटा करण रवि (16 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के खेत पास-पास हैं और मूंगफली की फसल लगी थी। विवाद की शुरुआत तब हुई जब नर्मदा सोनवानी और उसके बेटे ने अपने रिश्तेदार के खेत में मूंगफली खाने का आरोप लगाया और उनके छोटे बेटे करण रवि की पिटाई कर दी। बाद में पिता त्रिवेणी रवि और बेटों ने थाने में शिकायत की, लेकिन थाने में भी दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई। रात करीब 11 बजे, जब त्रिवेणी रवि और उनके बेटे बाइक से घर लौट रहे थे, तब नर्मदा सोनवानी का बेटा ओमप्रकाश और उसके साथियों ने बोलेरो से उन पर टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पिता और बड़े बेटे को मृत घोषित किया गया। रामानुजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।