MP : मूर्ति विसर्जन के दौरान खंडवा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 11 लोगो की मौत
मध्यप्रदेश : खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला में ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पर पलट गई जिससे उसमें सवार 20 से 25 लोग तालाब में गिर गए. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में ज्यादातर बच्चियां शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अर्दला और जामली गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर विसर्जन के लिए तालाब पहुंचे थे. ट्रॉली को पुलिया पर खड़ा किया गया था लेकिन उस पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे. ट्रॉली का संतुलन बिगड़ने से यह पलट गई और लोग तालाब में गिर पड़े. हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया. अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं और कई घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और रेस्क्यू अभियान जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर 15 से 17 वर्ष की आयु के किशोर और बच्चियां हैं. वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घोषणा की कि परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा से सभी परिवारों को शक्ति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की. स्थानीय लोग और परिवार हादसे की भयावहता को देखकर सकते में हैं. पुलिस ने हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे ने पूरे इलाके में शोक और चिंता की लहर फैला दी है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो सुरक्षा का ध्यान रखते हुए धार्मिक आयोजन करें हादसे में मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी. इस घटना पर कलेक्टर ने बताया कि करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 11 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. गांव के कोटवार लोकेन्द्र ने कहा कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक को रपटे से वाहन निकालने से रोका था, लेकिन उसने बात नहीं मानी और वाहन ले गया. इसके तुरंत बाद हादसा हो गया
