एमपी-राजस्थान के बाद अब तमिलनाडु में कफ सिरप के नमूने फेल, सरकार ने लगाई रोक

मध्य प्रदेश और राजस्थान में खांसी की दवा (कफ सिरप) ने 11 बच्चों की जान ले ली है। मध्यप्र देश के छिंदवाड़ा में अब तक कुल नौ बच्चों की और राजस्थान के भरतपुर में एक और सीकर में भी एक बच्चे की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद जांच के घेरे में आए कफ सिरप को अब तमिलनाडु सरकार ने तत्काल उत्पादन रोकने का आदेश दिया है। तमिलनाडु के ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कोल्डरिफ ब्रांड की खांसी की दवा बनाने वाली कंपनी को तत्काल उत्पादन रोकने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब तमिलनाडु सरकारी दवा परीक्षण प्रयोगशाला की जांच में एक बैच की गुणवत्ता मानकों खरी नहीं पाई गई और उसमें डायएथिलीन ग्लायकॉल की मिलावट सामने आई।
ड्रग्स कंट्रोल और लाइसेंसिंग अथॉरिटी के उप निदेशक व कंट्रोलिंग अथॉरिटी एस. गुरुभारती ने बताया कि निर्माता को निर्माण लाइसेंस रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।