दुनिया की सबसे आखिरी सड़क, जिसके आगे खत्म हो जाता है रास्ता..
दुनिया की रहस्यमयी और खतरनाक सड़कों के नाम सुने होंगे, लेकिन क्या कभी सोचा है कि धरती की सबसे आखिरी सड़क कहाँ है? नॉर्वे में स्थित ई-69 हाइवे को दुनिया की आखिरी सड़क माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस सड़क के अंत के बाद सिर्फ बर्फ, समुद्र और अनंत शून्यता दिखाई देती है. ई-69 हाइवे कुल 14 किलोमीटर लंबा है और यह नॉर्वे के अंतिम छोर को उत्तरी ध्रुव से जोड़ता है. इस हाइवे पर अकेले चलना या गाड़ी चलाना जोखिम भरा माना जाता है. कारण सरल है – हर तरफ बर्फ की मोटी चादर फैली होती है और किसी भी मोड़ पर खो जाने का खतरा हमेशा बना रहता है.
इस सड़क की खतरनाक स्थिति का एक बड़ा कारण यहां का कठोर मौसम है. उत्तरी ध्रुव के नजदीक होने की वजह से सर्दियों में सूरज महीनों तक नहीं उगता और गर्मियों में कभी नहीं डूबता. तापमान सर्दियों में -43°C से -26°C तक और गर्मियों में शून्य डिग्री के आसपास रहता है. इन चरम परिस्थितियों में यात्रा करना बेहद चुनौतीपूर्ण है. इतनी भीषण ठंड के बावजूद इस क्षेत्र में लोग रहते हैं. पहले यहाँ सिर्फ मछली पकड़ने का कारोबार होता था, लेकिन 1930 के दशक में यहां का विकास शुरू हुआ. 1934 में स्थानीय लोगों ने फैसला किया कि सैलानियों का स्वागत किया जाएगा, ताकि यह क्षेत्र आय का नया स्रोत बन सके. आज यह जगह दुनियाभर के यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है.
ई-69 हाइवे के आसपास आने वाले पर्यटक यहां के अद्भुत दृश्य और प्राकृतिक चमत्कारों का अनुभव करते हैं. पोलर लाइट्स या ऑरोरा के रंग-बिरंगे चमकते दृश्य रात के अंधेरे आसमान को जगमगाते हैं.
