UP : चित्रकूट में बड़ा हादसा…चलती ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंटी, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां मुंबई से भागलपुर जा रही लोकमान्य तिलक– भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूट जाने से पीछे के तीन डिब्बे बाकी ट्रेन से अलग हो गए। घटना रात 2:54 बजे मझगांवा और टिकरिया रेलवे स्टेशन के बीच हुई। उस समय ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। करीब 200 से 250 यात्री उन डिब्बों में सवार थे, जो ट्रेन से अलग हो गए थे। सौभाग्य से किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को दोबारा जोड़ा गया और सुबह करीब 7 बजे ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को मुख्य कारण बताया जा रहा है। रेलवे के झांसी मंडल के डीआरएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक की नियमित जांच की मांग उठाई है, क्योंकि चित्रकूट में हाल के दिनों में कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं।
