रायपुर में क्रांति सेना के 1,000 कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट, इनमें अमित बघेल और कई पदाधिकारी

छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने आज प्रदेश बंद का ऐलान किया है। राजधानी रायपुर में बंद के दौरान पुलिस ने क्रांति सेना के करीब 1,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चंद्राकर हॉस्टल, महादेव घाट रोड स्थित परिसर में हाउस अरेस्ट किया है। पुलिस ने हॉस्टल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है।हॉस्टल के अंदर क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल समेत सभी पदाधिकारी मौजूद हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद को समर्थन नहीं दिया है, जिसके चलते रायपुर में ज्यादातर दुकानें और बाजार खुले हुए हैं। अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जाने के बाद प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया था। इस मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

इसी घटनाक्रम के बाद रायगढ़ जिले में सिंधी समाज के एक युवक द्वारा सतनामी समाज के गुरु के लिए अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सतनामी समाज ने भी विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई और सिंधी समाज ने उसे समाज से निष्कासित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *