चौथा टी-20 : ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर चौथा विकेट गंवाया, भारत ने 168 रन का टारगेट दिया
भारत ने गोल्ड कोस्ट में चल रहे चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 168 रन का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। जोश फिलिप और मार्कस स्टोयनिस क्रीज पर हैं। टिम डेविड 14 और कप्तान मिचेल मार्श 30 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को शिवम दुबे ने कैच कराया। अक्षर पटेल ने जोश इंग्लिस (12 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (25 रन) को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 56 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। कप्तान सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट झटके। जैवयर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक विकेट मिले।
12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवाया। यहां टिम डेविस 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शिवम दुबे ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। दुबे को दूसरा विकेट मिला। उन्होंने कप्तान मिचेल मार्श (30 रन) को भी आउट किया।
