असम के गुवाहाटी में मस्जिद पर चला बुल्डोज़र…
असम में अबतक मस्जिद, मदरसे और मज़ार अवैध बताकर तोड़े जा रहे थे, लेकिन अब सरकार ने नए तरह का बहाना बनाकर असम की एक मस्जिद को गिरा दिया है ये मस्जिद गुवाहाटी के मतगरिया के गीता मंदिर इलाके में थी, और आजानपीर मस्जिद के नाम से जानी जाती थी. शुक्रवार को नगर निगम के अमले ने इस मस्जिद को बुलडोजर से गिरा दिया. मस्जिद को गिराए जाने से मकामी लोगों में बेहद नाराजगी है ये मस्जिद इलाके की एकमात्र मस्जिद थी, जहाँ मोहल्ले के लोग नमाज़ पढ़ते थे, और मस्जिद से सटे मदरसे में उनके बच्चे पढने जाते थे. उन्हें अब इस बात की फ़िक्र है कि वो सामूहिक नमाज़ कहाँ पढने जाएंगे और उनके बच्चे की दीनी तालीम कैसे होगी?
गुवाहाटी जिला प्रशासन ने दावा किया है कि ये मस्जिद एक भूस्खलन इलाके में थी, और इसके गिरने का खतरा था. इसलिए इसे गिरा दी गई है. हालांकि, प्रशासन ने इस तरह का कोई इल्ज़ाम नहीं लगाया है कि ये मस्जिद और मदरसे किसी सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण कर बनाए गए थे. हालांकि, मकामी बाशिंदों ने जिला प्रशासन के इस दावे को ख़ारिज कर दिया है की मस्जिद भूस्खलन इलाके में थी. लोगों के दावा है कि मस्जिद के आसपास के मुसलमान और हिंदू लोगों के कई घर बने हैं, और उन घरों में लोग सालों से रहते आ रहे हैं. लेकिन वहां पर कोई बुलडोजर नहीं चलाया गया है. निगम के अमले ने सिर्फ मस्जिद और उससे लगे मकतब को बुलडोजर से तोड़ दिया है. निगम के इस कार्रवाई से लोगों में काफी आक्रोश है.
