रायपुर पुलिस में देर रात बड़ा फेरबदल…9 निरीक्षकों के तबादले, सचिन सिंह बने ACCU प्रभारी
छत्तीसगढ़ : रायपुर में पुलिस प्रशासन ने कल मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी कर 9 निरीक्षकों के तबादले किए हैं, जिनमें 5 थाना प्रभारियों की कुर्सी भी बदली गई है। यह फैसला लगातार मिल रही शिकायतों और विभागीय कामकाज की समीक्षा के बाद लिया गया है। इस कार्रवाई की सबसे बड़ी वजह एक डीएसपी और कारोबारी के बीच आर्थिक विवाद की शिकायत बताई जा रही है। आरोप था कि संबंधित थाना क्षेत्र में तैनात निरीक्षक वासुदेव परगनिहा इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे थे और लगातार मामला टाल रहे थे। इसके बाद उन्हें फील्ड ड्यूटी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय को खम्हारडीह थाना प्रभारी बनाया गया है। सचिन सिंह को नया क्राइम ब्रांच प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजेश सिंह को खमतराई थाने भेजा गया है। नरेंद्र कुमार मिश्रा को राजेंद्र नगर थाना प्रभारी बनाया गया है। अविनाश सिंह को तेलीबांधा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
यातायात विभाग में भी बदलाव किए गए हैं। यातायात प्रभारी हरित कुमार साहू को आरंग थाने भेजा गया है। ढालूदास मानिकपुरी को रक्षित आरक्षक केंद्र से हटाकर यातायात शाखा में पदस्थ किया गया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह और वासुदेव परगनिहा को रक्षित आरक्षक केंद्र में लाइन अटैच किया गया है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल केवल सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने और लंबित शिकायतों पर सख्ती दिखाने की रणनीति का हिस्सा है। आने वाले समय में इसका असर कानून-व्यवस्था पर साफ दिखाई देने की उम्मीद है।

