‘धुरंधर’ में क्यों रणवीर के साथ 20 साल छोटी एक्ट्रेस को किया गया कास्ट? कास्टिंग डायरेक्टर ने बताई वजह

आदित्य धर की ‘धुरंधर’ इस समय वो फिल्म बन गई है, जो बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती चली जा रही है. इसे देखने थिएटर्स में ऑडियंस की भीड़ सी जमा हो गई है. फिल्म में सभी एक्टर्स का काम लोगों को बेहद पसंदरहा है. मगर इसी बीच कुछ ग्रुप हैं जोधुरंधरकी कास्टिंग चॉइस पर सवाल उठा रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म का जबसे पहला टीजर सामने आया है, तबसे लोगों को सिर्फ एक बात खटक रही है. वो 20 साल की सारा अर्जुन को रणवीर संग देखकर काफी अलग महसूस कर रहे हैं. उनके मुताबिक, रणवीर खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग कैसे रोमांस कर सकते हैं. ये मुद्दा फिल्म की रिलीज के बाद तक जारी है. कई लोग अभी भी सारा और रणवीर के रोमांटिक ट्रैक पर सवाल उठा रहे हैं.

अब सारा अर्जुन को रणवीर संग क्यों कास्ट किया गया है, इसपर से पर्दा उठ गया है. खुद फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसकी वजह बताई है. फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में जब मुकेश से सारा की कास्टिंग पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मुझे तो बहुत क्लियर ब्रीफ मिला हुआ था. बात ये है कि वो लड़का हमजा, लड़की को फंसाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए हम जानते थे कि हमें 20-21 साल की जवान लड़की चाहिए.’

‘और जब पार्ट 2 आएगा, तो जो लोग उम्र के फर्क पर बात कर रहे हैं, उन्हें सारे जवाब मिल जाएंगे. ऐसा नहीं है कि 26-27 साल के ग्रुप में अच्छे एक्टर्स नहीं हैं, बहुत अच्छे एक्टर्स हैं. लेकिन फिल्म में ये उम्र का फर्क जरूरी था. हर चीज लोगों को समझा नहीं सकते. जब मैं खुद उम्र के फर्क वाली बातें पढ़ रहा था, तो हंसीरही थी. फिल्म की ब्रीफ के हिसाब से ये बिल्कुल सही है.’ मुकेश ने आगे ये भी बताया कि उन्हें 1300 लड़कियों में से सारा अर्जुन में क्या खास दिखा, जिन्हें उन्होंने ऑडिशन में चुना. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अब आदित्य जैसे कई डायरेक्टर्स नए चेहरों को मौका दे रहे हैं. इसलिए मेरा आइडिया था कि हम पूरी दुनिया ही नई बना रहे हैं. तो हम सरप्राइज कास्टिंग कर रहे हैं और ये लड़की बिल्कुल फ्रेश लगनी चाहिए. हां वो बच्ची के रूप में एक्टिंग कर चुकी है और दो-चार फिल्में कर ली हैं बचपन में.’

‘लेकिन हम उसे नया अंदाज देना चाहते थे. मैं सारा के साथ कई सालों से काम कर रहा हूं, वो ऑडिशन देने आती रही है. वो बहुत प्यारी लड़की है. जब उसने ऑडिशन दिया, तो उसके मीठे चेहरे के पीछे छुपा टैलेंट मुझे दिख गया. वो कमाल की एक्टर है, आप पार्ट 2 में देखोगे.’ बता दें कि ‘धुरंधर’ दो पार्ट में आने वाली फिल्म है, जिसका दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा. अभी तक, इसके पहले पार्ट ने इंडिया में नेट 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *