‘धुरंधर’ की तूफानी रफ्तार ! सिर्फ 12 दिनों में 400 करोड़ पार…
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ कामकाजी दिनों में भी अद्भुत भीड़ जुटा रही है. पहले हफ्ते में तो इसने शानदार शुरुआत की ही थी. पर दूसरे हफ्ते में ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. अभी थिएटर्स में इसने पूरे 14 दिन भी नहीं बिताए हैं, पर दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बना चुकी है. मात्र 12 दिनों में इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन का ऑल टाइम का रिकॉर्ड बनाने के बाद, ‘धुरंधर’ ने सोमवार को भी ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाया. 31.80 करोड़ के साथ ये दूसरे मंडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई.
मंगलवार, थिएटर्स में ‘धुरंधर’ का 12वां दिन था. फिल्म सोमवार के मुकाबले थोड़ी स्लो होती तो बहुत नॉर्मल बात होती. मगर ‘धुरंधर’ अभी स्लो होने के मूड में हरगिज नहीं है. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि मंगलवार को ‘धुरंधर’ ने 32 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. ये सोमवार से भी थोड़ा सा ज्यादा है. दिलचस्प ये है कि अभी भी ‘धुरंधर’ का डेली कलेक्शन, इसके ओपनिंग डे से ज्यादा है.
मंगलवार के कलेक्शन के साथ ‘धुरंधर’ ने सिर्फ 12 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसने ‘KGF 2′, ‘बाहुबली 2′, ‘छावा’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों से जल्दी 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
12 दिनों में ‘धुरंधर’ का टोटल कलेक्शन कुल 428.50 करोड़ रुपये हो गया है. अपने दूसरे बॉक्स ऑफिस हफ्ते के 5 दिनों में ही ‘धुरंधर’ 200 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. अब ये दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ‘धुरंधर’ से पहले ये रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ के नाम था, जिसने दूसरे हफ्ते में 199 करोड़ का कलेक्शन किया था. ट्रेंड को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि शुक्रवार तक, यानी 15 दिनों में ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी.
