AIMIM के पूर्व सांसद ने CM नीतीश कुमार को दी धमकी.. कहा- हिम्मत है तो महाराष्ट्र आकर दिखाओ…
AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज़ जलील ने नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद को धमकी दे दी है कहा की “हिम्मत है तो महाराष्ट्र आकर दिखाओ, तू यूपी में है अगर हमारे हत्थे चढ़ा होता तो हम किसी को नही छोड़ते हैं!”
संजय निषाद ने नीतीश कुमार के बचाव में मुस्लिम महिला के हिजाब खींचे जाने पर बयान दिया था हिजाब विवाद को लेकर AIMIM के वरिष्ठ नेता और ओवैसी के पूर्व सांसद इम्तियाज़ जलील भड़क गए। उन्होंने इस मुद्दे पर कड़ी भाषा में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “आओ महाराष्ट्र, बताता हूं…” और कई तीखे बयान दिए। उनके बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज़ हो गई है और बयानबाज़ी पर सवाल भी उठ रहे हैं।
