41 की उम्र में दूसरी बार मां बन गईं भारती सिंह, बेटे को दिया जन्म
कॉमेडियन भारती सिंह के घर फिर से किलकारी गूंजी है उनके घर नन्हा राजकुमार आया है. 41 साल की उम्र में भारती दूसरी बार बेटे की मां बनी हैं. 19 दिसंबर को भारती ने बेटे को जन्म दिया. फैंस और सेलेब्स भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को फिर से पेरेंट्स बनने पर बधाई दे रहे हैं. कपल के घर में जश्न का मौहाल है. भारती और हर्ष ने 2017 में शादी की थी. भारती ने इससे पहले 2022 में बेटे गोला को जन्म दिया था. उसका रियल नाम लक्ष्य है. पहला बच्चा होने के बाद से भारती ने दूसरा बेबी होने की इच्छा जताई थी. हालांकि उन्होंने कई इंटरव्यू या शो में बेटी होने की ख्वाहिश को सामने रखा था. अपने व्लॉग में कॉमेडियन ने एक बार कहा था कि वो चाहती हैं उन्हें इस बार बेटी हो. गोला के बाद उन्हें गोली मिले. वो फिर दीपिका पादुकोण की तरह अपनी बेटी को लहंगा पहनाएंगी. लेकिन बेटी की ये मुराद भारती की अधूरी रह गई.
भारती ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी काम किया है. वो कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 की शूटिंग में बिजी थीं. वो इस शो को होस्ट करती हैं. सेट पर भारती अक्सर आने वाले बच्चे को लेकर बातें करती थीं. फैंस ने भारती के पूरी प्रेग्नेंसी में एक्टिव रहने की तारीफ की है. भारती खुद भी काम में बिजी रहना चाहती थीं. वो व्लॉग भी किया करती थीं और शूट पर भी जाती थीं. कॉमेडियन ने बीते दिनों अपना मैटरनिटी शूट कराया था.
