‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के शिल्पकार राम सुतार का निधन, नोएडा में ली अंतिम सांस
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाने वाले मूर्तिकार राम वानजी सुतार का गुरुवार देर रात नोएडा में 100 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। सुतार ने संसद भवन परिसर में ध्यान मुद्रा में बैठे महात्मा गांधी की मूर्ति और दिल्ली में घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की मशहूर प्रतिमा भी बनाई थी।
अयोध्या में रामलला की मूर्ति बनाने वाले शिल्पकार अरुण योगीराज ने बताया कि 2022 में उनका सुतार जी से मिलना उनके लिए जीवन का बड़ा अनुभव रहा। योगीराज बोले- 97 वर्ष की उम्र में भी वे रोज स्टूडियो में काम करते थे। बातचीत के दौरान उनकी उंगलियों में वही लय थी, जैसी किसी नई मूर्ति को गढ़ते समय होती है। उनसे मिलकर समझ आया कि वे सचमुच ‘काम ही पूजा है’ को जी रहे थे।
योगीराज ने बताया कि 2022 में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति परियोजना के दौरान उन्होंने सुतार जी से मुलाकात की थी। उन्होंने अपना काम दिखाया तो सुतार जी ने बड़े प्यार से कहा- पत्थर में इतनी गहराई वाला कपड़े का काम मैंने भारत में पहले नहीं देखा।
यह उनके लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद था। सुतार का सादगी भरा स्वभाव और अपने पहले शिल्प (एक कुत्ते की मूर्ति) के प्रति उनका उतना ही लगाव, उनकी जमीन से जुड़ी सोच को दर्शाता है।
