PM का हेलिकॉप्टर ताहिरपुर में नहीं उतर सका, घने कोहरे के कारण वापस कोलकाता लौटे, एयरपोर्ट से सभा को वर्चुअली संबोधित कर रहे
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में घने कोहरे के कारण PM नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर उतर नहीं सका। एक अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौट गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, PM मोदी अब राणाघाट के ताहिरपुर नेताजी पार्क में आयोजित रैली को कोलकाता एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे है PM सुबह करीब 10.40 बजे दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे। वहां से हेलिकॉप्टर से ताहिरपुर के लिए रवाना हुए थे।
ताहिरपुर रैली से मोदी ₹3,200 करोड़ के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद उसी मंच से ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ नाम की रैली को संबोधित करने वाले थे। PM का भाषण सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ सुबह से जुटी है।
बंगाल में वोटर्स लिस्ट का स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) ड्राफ्ट जारी होने के बाद मोदी का यह पहला और पिछले पांच महीनों में तीसरा दौरा है। PM की रैली स्थल बोंगांव क्षेत्र के पास है। बोंगांव को नामशूद्र हिंदू समुदाय का प्रमुख इलाका माना जाता है।
बंगाल पहुंचने से पहले मोदी ने बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार की कई स्कीमों का फायदा मिल रहा है, लेकिन वे तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से परेशान हैं।
PM ने लिखा- बंगाल में तृणमूल की जनता से लूटपाट और डराने-धमकाने की सारी हदें पार हो गई हैं। इसलिए आज BJP ही लोगों की एकमात्र उम्मीद है।
