जबलपुर में जुम्मे की नमाज के दौरान हंगामा.. दूसरे मौलाना से नमाज पढ़ाने पर भिड़े दो गुट, मस्जिद सील
जबलपुर के रद्दी चौकी क्षेत्र के अंसार नगर स्थित नमाज़गाह में जुम्मे की नमाज़ को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. यहां जुम्मे की नमाज के दौरान अचानक मस्जिद के भीतर तनावपूर्ण स्थिति बन गई. जिसके बाद कुछ ही पलों में वहां तेज हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. हालात बिगता देख पुलिस ने मस्जिद को सील कर दिया. अंसार नगर स्थित मस्जिद में नियमित इमाम की जगह दूसरे मौलाना द्वारा नमाज पढ़वाए जाने पर दो गुट आमने-सामने आ गए. मस्जिद के भीतर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हंगामे में बदल गया और इलाके में तनाव फैल गया. बताया जा रहा है कि नियमित इमाम मौलाना रियाज अहमद की तबीयत खराब होने पर कमेटी ने दूसरे इमाम को बुलाया था, जिस पर दूसरे मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताई और उसे वहाबी बताकर विरोध शुरू कर दिया.
विवाद की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में नमाजी और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. हालात बिगड़ते देख तीन थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. पुलिस ने भीड़ को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज मिश्रा ने हस्तक्षेप किया.
विवाद सुलझता न देख प्रशासन ने एहतियातन मस्जिद के सभी गेटों पर ताला लगवाकर उसे सील कर दिया. प्रशासन का कहना है कि यह कदम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है. दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत कराई जाएगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विवाद खत्म होते ही मस्जिद खोल दी जाएगी. इलाके में फिलहाल पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है
