मणिपुर में आया 5.2 तीव्रता का भूकंप, पूर्वोतर के राज्यों में भी महसूस हुए झटके

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब एक बजकर 55 मिनट पर मीडियम रेंज का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई सतह से 40 किलोमीटर थी, जिसकी वजह से इसका असर पूरे पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों, म्यांमार और बांग्लादेश में महसूस किया गया. मणिपुर के चुराचांदपुर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को मीडियम रेंज का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.2 थी. ये भूकंप भारतीय समय के अनुसार रात एक बजकर 55 मिनट का आसपास आया था जो अक्षांश: 24.46 N, देशांतर: 93.70 E थी. भूकंप की गहराई सतह से 40 किमी थी.
साथ ही एक अन्य एक्स पोस्ट में NCS ने बताया कि चुराचांदपुर के बाद नोनी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 2.5 थी. ये भूकंप भारतीय समय के अनुसार रात दो बजकर 26 मिनट का आसपास आया था जो अक्षांश: 24.53 N, देशांतर: 93.50 E, भूकंप की गहराई सहत से 25 किमी थी.