Gold Silver Price Today : चांदी और सोने की कीमत में गिरावट, जाने ताजा भाव
इंटरनेशनल मार्केट में चांदी और सोने में तेज गिरावट है। MCX में चांदी करीब 10000 रुपए लुढ़की हुई है। सोने में भी 1500 रुपए की गिरावट देखी जा रही है। रिकॉर्ड हाई से चांदी 12000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटी। 24K सोना ₹1.38 लाख प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी ₹2.51 लाख प्रति किलोग्राम पर है।
दरअसल 9-15 जनवरी के बीच ब्लूमबर्ग इंडेक्स की रीबैलेंसिंग करेगा। ज्यादा चल चुकी कमोडिटी का वेटेज एडजस्ट होगा। किसी एक कमोडिटी का 15% से ज्यादा का वेटेज नहीं है। यहीं वजह है कि इंडेक्स रीबैलेंसिंग से आगे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की संभावना बाजार लगा रहा है।
