‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने पर बोले जॉनी लीवर, ‘उनके बिना मजा नहीं आएगा’

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार इस फ्रेंचाइजी का हर एक फैन कर रहा है वो इस उम्मीद में हैं कि एक आखिरी बार राजू-श्याम-बाबू राव की तिगड़ी थिएटर्स में कॉमेडी का तड़का लगा दें. मगर परेश रावल इस फिल्म में बाबू राव का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं. उन्होंने फिल्म से अलग होने का फैसला किया जिसके बाद मामला काफी गंभीर हो गया. फिल्म इंडस्ट्री का हर एक एक्टर परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने से शॉक में है. खुद सुनील शेट्टी, जो फिल्म का हिस्सा हैं उन्हें भी अपने को-स्टार के इस फैसले पर हैरानी हो रही है. डायरेक्टर प्रियदर्शन भी उनके बाहर होने का कारण नहीं जान पाए हैं. अब परेश रावल के करीबी दोस्त एक्टर जॉनी लीवर ने उनकी एग्जिट पर रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि परेश रावल को फिल्म में वापस आना चाहिए, वरना उनके बिना मजा नहीं आएगा.
जॉनी लीवर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनको (परेश रावल) फिल्म कर लेनी चाहिए. बैठकर बात करें, मामला सुलझाएं क्योंकि फैंस परेश जी को फिल्म में बहुत मिस करेंगे. उनके बिना वैसा मजा नहीं आएगा. तो बात करके सारी परेशानियां दूर कर लेनी चाहिए. मेरी नजर में तो यही सही है.’ जॉनी लीवर ने आगे ये भी कंफर्म किया कि वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा हैं. मेकर्स ने उन्हें कास्ट किया हुआ है. उन्होंने मजाक में कहा, ‘मुझे भी हेरा फेरी की धमकी आ चुकी है कि आप पहले से बुक हो.’ कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के कारण 25 करोड़ का केस ठोका है. उनपर प्रोजेक्ट खराब करने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में परेश रावल ने कहा कि उनके वकील ने उनकी एग्जिट पर एक सही जवाब भेज दिया है. जिसे पढ़कर उन्हें उम्मीद है कि पूरा मामला सुलझ जाएगा.
फिर कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया. ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर ने कहा था कि जो भी बात है, वो नहीं मानते ये सही जगह है जहां इस बारे में बात की जानी चाहिए. ये एक बहुत सीरियस मैटर है और उसे कोर्ट में ही हैंडल किया जा