Bank Holidays: जल्दी से निपटा लें बैंक से जुड़े काम, जून में 12 दिन बंद रहेगी ब्रांच! देखें छुट्टियों की लिस्ट

जून 2025 में कुल 12 दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे, जिनमें साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कई बड़े त्योहार भी शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुछ छुट्टियां पूरे देश में लागू होंगी तो कुछ सिर्फ विशेष राज्यों में ही मान्य होंगी। इस बार बकरीद जैसे त्योहारों की वजह से कुछ राज्यों में लंबा वीकेंड भी बन रहा है। ऐसे में अगर कोई काम बैंक ब्रांच जाकर ही निपटाया जा सकता है, तो उसे पहले से निपटा लेना ही बेहतर होगा।
जून 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
1 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद
6 जून (शुक्रवार): बकरीद – केरल में बैंक बंद
7 जून (शनिवार): बकरीद – गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक बंद
8 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
11 जून (बुधवार): संत कबीर जयंती / सागा दावा – सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद
14 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार – सभी बैंकों की छुट्टी
15 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
22 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद
28 जून (शनिवार): चौथा शनिवार – देशभर में बैंक बंद
29 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
30 जून (सोमवार): रेमना नी (शांति दिवस) – मिजोरम में बैंक बंद
बकरीद पर बन रहा लंबा वीकेंड
इस बार बकरीद के चलते केरल के कुछ शहरों में 6 जून (शुक्रवार) से ही छुट्टी शुरू हो जाएगी। इसके बाद 7 जून को लगभग पूरे देश में बकरीद की छुट्टी है और फिर 8 जून को रविवार रहेगा। यानी केरल जैसे राज्यों में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे – जो एक लंबा वीकेंड साबित हो सकता है। ऐसे में जरूरी बैंकिंग काम पहले ही निपटा लेना स्मार्ट प्लानिंग होगी।
बैंक बंद होने पर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी डिजिटल सेवाएं जैसे UPI, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और ATM चालू रहेंगे। इन सेवाओं के जरिए आप पैसे ट्रांसफर करने, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक करने और अन्य जरूरी काम बिना रुकावट कर सकते हैं।
हालांकि, पासबुक अपडेट, चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट, KYC जैसे काम जो बैंक शाखा में जाकर ही होते हैं, उन्हें आप छुट्टियों से पहले ही निपटा लें ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।