बीजापुर में एनकाउंटर.. 1 करोड़ के इनामी नक्सली के मारा गया, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। जिसमें केंद्रीय कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम के ढेर होने की खबर है। वो तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था। बताया जा रहा है कि जवानों को एक बड़ी नक्सली लीडर के मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद जवानों की टीम ऑपरेशन के लिए निकली. इसके बाद नेशनल पार्क इलाके में जवानों का नक्सलियों के साथ सामना हुआ. फिलहाल जवान इलाके में लगातार सर्चिंग कर रहे है. बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर के मारे जाने की खबर है. नर सिंहाचलम उर्फ सुधाकर को नक्सलियों का बड़ा लीडर माना जाता था. कई बड़े नक्सल घटनाओं में वो शामिल था. सुधाकर तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी वांटेड था. उस पर 1 करोड़ का इनाम था.

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में हुई मुठभेड़ में 1 करोड़ का नक्सली लीडर बसवा राजू को जवानों ने ढेर कर दिया. बसवा राजू को नंबाला केशव राव उर्फ बसवा राजू उर्फ गग़न्ना उर्फ प्रकाश के नाम से भी जाना जाता था. उसने बीटेक की पढ़ाई की है. मेडिसन के बारे में वो अच्छी खासी जानकारी रखता था. बसवा आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जियन्नापेट गांव का रहने वाला था. बसवा राजू एक खूंखार नक्सली था. वो सीपीआई (माओवादी) का सुप्रीम कमांडर था. उसे नक्सल संगठन का थिंक टैंक भी कहा जाता था. 2018 में नक्सली लीडर गणपति ने अपना पोस्ट थोड़ दिया था. उसकी जगह राजू ने ले ली. बसवा राजू ने जवानों पर कई अटैक प्लान किए. वो कई जवानों की शहादत का जिम्मेदार है. वो आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले का रहने वाला था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *